Thursday, November 4, 2010

कहो कहो ... न कहो न कहो

पहले कहा कि कहो
फिर कहा कि मत कहो
फिर कहा कि चलो ऐसे कह दो
अब कहेंगे वैसे कह दो


लीजिये साहब, दिल्ली पुलिस दशमलव वन मेगाहर्ट्ज़, ओह सॉरी 100.1 मेगाहर्ट्ज़ भी साथ साथ बोला गया आखिर। डर का आलम देखिये, लिखने में भी दो फम्बल हो गए।
धडाधड लोगों के ऐस्मैस आण लाग रे कि यूं सुणाई क्यूं न दे रा 100 दशमलव वाले पे। जाणे के बीमारी लागरी सू। पुराणे वाली पे चैन नि आत्ता के.

No comments:

Post a Comment