Tuesday, May 25, 2010
आकाशवाणी के दिल्ली केंद्र में रखे पुराने ग्रामोफोन रिकार्ड्स कहाँ गए ?
संगीत रसिकों को अक्सर एफ़ एम (गोल्ड) पर पुराने-पुराने गाने सुनकर लगता है की यह सारा संगीत आल इंडिया रेडियो के पास सुरक्षित होगा. पर काश ऐसा होता! कार्यक्रम करनेवाले अपने निजी प्रयासों से बहुमूल्य संगीत लाते हैं और श्रोताओं के साथ अपना सुख साझा करते हैं. सवाल है कि हज़ारों पुराने ग्रामोफोन रिकार्ड्स कहाँ गए?
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
आपके ब्लाग पर आकर लगा कि मुझे इस विषय पर कार्टून बनाने चाहिए. जल्दी सोचता हूं. मुझे भी रेडियो का काफी अनुभव रहा है. (संभव हो तो वर्ड वेरीफ़िकेशन हटा दें)
ReplyDeleteयूनुस भाई जब लिखते थे कि न जाने आकाशवाणी के संग्रह से अमुक रिकार्ड या गाना कब बाहर आएगा,तो मैं सोचता था कि जब वे स्वयं रेडियो में हैं,तो आखिर पूछ किससे रहे हैं। अब आया समझ में।
ReplyDelete